मधेपुरा: जिला नियोजनालय में जॉब कैंप आयोजित, 54 उम्मीदवारों का साक्षात्कार, 27 का हुआ चयन
मधेपुरा नियोजनालय में शुक्रवार को एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें नियोजक के रूप में चैतन्या इंडिया फिन क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड, पूर्णिया की टीम ने भाग लिया। रोजगार शिविर में कुल 63 अभ्यर्थियों ने उपस्थिति दर्ज कराई, जिनमें से 54 उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया गया।