जलडेगा: जलडेगा क्षेत्र में संरक्षण के अभाव में बांस कारीगर टूटने के कगार पर, आर्टिसन कार्ड की वैधता बढ़ाने की मांग
जलडेगा प्रखंड के पैतानो, जलडेगा तेलीटोली,बलडेगा,पियोसोकरा आदि क्षेत्रों के सैकड़ों परिवार बांस कारीगर से जुड़े हैं तथा संरक्षण के अभाव में टुटने के कगार पर है ,कड़ी मेहनत से परेशान परिवार संरक्षण के आस में हैं ,बांस कारीगरों ने बताया कि पांच साल पहले भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ टेक्सटाइल्स द्वारा आरटिसन कार्ड जारी किए गए थे तब उम्मीद जगी थी कि मुख्यमंत्री लघ