कलोल: शाहतलाई बरठीं सड़क बाया तांबडी गोचर पर चार माह पूर्व भूस्खलन के कारण गिरे मलबे से सड़क बंद, लोग परेशान
Kalol, Bilaspur | Oct 11, 2025 शाहतलाई शाहतलाई बरठीं सड़क बाया तांबडी गोचर पर चार माह पूर्व भूस्खलन के कारण गिरे मलबे से सडक बंद होने के कारण स्थानीय जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत दसलेहडा के गोचर के महिला मंडल सहित अन्य ग्रामीणों ने प्रशासन व लोक निर्माण विभाग से इसे दुरस्त करने की मांग की है।