रामगढ़ विधायक सतीश यादव ने सोमवार की शाम कहा विधानसभा चुनाव के काउंटिंग के दिन मोहनिया थाने में कांड संख्या 926/ 25 में हमारे 151 लोगों पर नामजद FIR दर्ज हुआ था। जिस मामले में कोर्ट ने 151 लोगों पर हुए नामजद FIR में जमानत मिली है। न्याय की जीत हुई है।