लखीमपुर: मिदनिया गढ़ी के पास पान की दुकान से छात्र को सदर कोतवाल द्वारा जबरन घसीटने का आरोप, छात्र की हालत नाजुक
सदर कोतवाली एक बार फिर सवालों के घेरे में है। आरोप है कि लखीमपुर सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हेमंत राय ने बीती रात शांतिनगर निवासी युवक ध्रुव के सामने मिदनिया गढ़ी निवासी छात्र राज सिंह को पान की दुकान से जबरन खींचकर अपनी गाड़ी में बैठाया। कुछ ही दूरी पर रहस्यमयी परिस्थितियों में छात्र को गाड़ी से बाहर उतार दिया गया।