इगलास: इगलास कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में महिला से छेड़छाड़ और परिवार के साथ मारपीट का मामला दर्ज
Iglas, Aligarh | Sep 16, 2025 इगलास कोतवाली के चौकी हस्तपुर क्षेत्र के एक गांव में रविवार शाम महिला के साथ छेड़छाड़ और परिवार संग मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता के पति ने आरोप लगाया कि गांव का ही ऋषिपाल गलत नीयत से घेर में घुस आया उनकी पत्नी के साथ अश्लील हरकतें करने लगा। जब महिला ने इसकी शिकायत आरोपित के भाई की पत्नी से की तो विवाद बढ़ गया। नीटू, चंद्रवीर और अतेंद्र ने की मारपीट