अलीगंज कस्बे में किला रोड स्थित एक मकान में धर्म परिवर्तन की गतिविधि का भंडाफोड़ हुआ है। हिंदू संगठनों की शिकायत पर पुलिस ने छापेमारी की।मौके से 4लोगों को हिरासत में लिया गया है।कार्यवाही रविवार की दोपहर 2बजे हुई है।मामले पर अलीगंज थाना प्रभारी ने कहा,मामला संज्ञान में उच्च अधिकारियों के दिया गया है।तहरीर थानास्तर पर प्राप्त हे,आदेश प्राप्त होते ही कार्यवाही