सिवनी: सुकतरा ग्राम की महिलाएं कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचीं, बोलीं- गांव-गांव बिक रही शराब बंद करो
Seoni, Seoni | Sep 16, 2025 1मंगलवार को मुख्यालय कलेक्ट कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान सुकतरा गांव की महिलाएं कलेक्टर पहुंची जहां जनसुनवाई के दौरान आवेदन देते हुए महिलाओं ने बताया कि गांव-गांव ठेकेदार शराब बेच रहा है जिस कारण घर में महिलाओं के साथ बात विवाद होता है गांव के नवयुवक और बच्चे शराब के नशे के आदी हो रहे हैं गांव में आ रही अवैध शराब पर प्रतिबंध लगाकर कठोर कार्रवाही करे