डेरापुर: पाल नगर में छत से निकले एबीसी केबल की चपेट में आकर किसान की हुई मौत, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
मंगलपुर थाना क्षेत्र के पालनगर में शनिवार शाम करीब 7बजे करंट लगने से किसान की मौत हो गई।पालनगर निवासी किसान बृजेश पाल घर की छत पर था।छत से होकर निकले एबीसी केबल को छूते ही वह करंट की चपेट में आ गया और छत पर ही गिर पड़ा।परिजन तत्काल उसे सीएचसी झींझक लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।