करौली: जाखैर गाँव के ग्रामीणों ने स्कूल पर बैठक कर ग्राम पंचायत मुख्यालय बनाने की मांग की, जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
पंचायत समिति करौली के समीपवर्ती गाँव जाखैर के ग्रामीणों ने हाल ही में राज्य सरकार द्वारा नवगठित पंचायत के गठन के दौरान नवसृजित ग्राम पंचायत अकोलपुरा की जगह ग्राम पंचायत मुख्यालय जाखैर करने की मांग करते हुए 4 जनवरी रविवार को राजकीय स्कूल में बैठक कर भंवरपुरा व जाखैर के ग्रामीणों ने जनसंख्या व अन्य मानकों को पूर्ण करने के साथ मुख्यालय जाखैर करने की मांग की।