मानपुर: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में सुरक्षा श्रमिक की मौत, म.प्र. स्थाईकर्मी कल्याण संघ ने अधिकारियों पर शोषण का आरोप लगाया
Manpur, Umaria | Sep 16, 2025 बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व मे एक सुरक्षा श्रमिक की संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत हो गई है।बताया जाता है कि परिक्षेत्र कल्लवाह के मैनवाह बीट के कुम्हर्रा वाच टावर मे कार्यरत स्थायी कर्मी सुरक्षा श्रमिक रामचरण बैगा का बीते करीब 2- 3 दिन से स्वास्थ्य खराब था जिस पर वह अपने अधिकारी परिक्षेत्र सहायक एवं बीटगार्ड से छूट्टी मांग रहा था लेकिन उसे छुट्टी नही दी गई।