कोरांव: जिला न्यायाधीश ने कोरांव में ग्राम न्यायालय का निरीक्षण कर कहा, सिविल कोर्ट का निर्माण होगा, वादकारियों को मिलेगी सहूलियत
तहसील कोरांव में शुक्रवार को दोपहर 1 बजे के करीब जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज सत्य प्रकाश त्रिपाठी ने ग्राम न्यायालय कोरांव का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने न्यायाधीश अभयदीप विश्वकर्मा से उनके कार्यों को लेकर बातचीत करते हुए ग्राम न्यायालय से संबंधित मुकदमों के निस्तारण को लेकर विस्तार से चर्चा की।