छातापुर: भीमपुर पुलिस को मिली सफलता, ALTO कार से 1538 बोतल कफ सिरफ बरामद
छातापुर प्रखंड क्षेत्र के भीमपुर थाना अंतर्गत एक स्थान से एक कार में भारी मारा में नशीले कफ सिरफ पुलिस ने बुधवार की शाम 4 बजे के लगभग बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि एक उजले रंग का K10 ALTO कार के पीछे वाले सीट एवं डिक्की से 10 (दस) कार्टून एवं 01 बोरा, प्रत्येक कार्टून में एक सौ चालीस (140) बोतल एवं बोरा में एक सौ अड़तीस (138) बोतल प्रत्येक सीलबंद बोतल प