बरहरा: ओरहि पॉवर ग्रिड सबस्टेशन के समीप बिजली के खम्भे में शॉर्टसर्किट लगने से क्षेत्र में बिजली सेवा बाधित
Barhara, Purnia | Jul 11, 2024 बड़हरा प्रखंड के औराही पॉवर सब स्टेसन के समीप बिजली के खम्भे में लगे शॉर्टसर्किट से क्षेत्र में कई जगहों पर टूटा एक्सलेटर, कनीय अभियंता बिजली विभाग प्रभात कुमार ने बताया मानव बल व बिजली कर्मियों को कार्य में लगाया गया है। जल्द होगा बिजली सेवा सुरु।