कुर्था: कुर्था प्रखंड के पॉलिटेक्निक कॉलेज धमौल में छात्राओं के लिए 40 घंटे का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
Kurtha, Arwal | Sep 22, 2025 राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज धमौल, कुर्था में छात्राओं के लिए 40 घंटे का कक्षा आधारित कार्यक्रम एंपावरिंग फ्यूचर प्रोफेशनल्स आयोजित किया गया। महिंद्रा प्राइड क्लासरूम एवं नंदी फाउंडेशन के सहयोग से प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट सेल अंतर्गत चला कार्यक्रम सात दिनों तक चला। प्रशिक्षण अधिकारी रविकांत पुष्पम ने कहा कि सॉफ्ट स्किल्स सफल करियर निर्माण के लिए आधार हैं।