मोहनलालगंज: किराए की कार में छिपाई गई शराब, लखनऊ पुलिस ने 473 बोतलें कीं बरामद
लखनऊ में पुलिस ने शराब तस्करी का अनोखा तरीका बेनकाब किया है। तस्करों ने हरियाणा से बिहार शराब ले जाने के लिए जूम कार ऐप से किराए पर गाड़ी ली थी। मंगलवार देर रात गोसाईगंज पुलिस, सर्विलांस सेल दक्षिणी और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने नाकाबंदी कर 473 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की।