छपरा: ज़िला अधिकारी ने अमेरिका से आए दंपति को बालिका गोद दी
Chapra, Saran | Sep 16, 2025 मंगलवार को छपरा जिला अधिकारी अमन समीर द्वारा एकल दंपति दत्तकग्राही प्रक्रिया पूरा होने के बाद अमेरिका से आए एकल दंपति माता ने एक बालिका को गोद लिया. जिला अधिकारी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि सभी प्रक्रिया से गुजरने के बाद महिला को बालिका को गोद देकर सुपुर्द किया गया है.