भराड़ी: हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा लोहाट के सौजन्य व नाबार्ड के सहयोग से आज ग्राम पंचायत लैहड़ी सरेल गांव दमेहड़ा में
हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा लोहाट के सौजन्य व नाबार्ड के सहयोग से आज ग्राम पंचायत लैहड़ी सरेल गांव दमेहड़ा में एक दिवसीय वित्तीय एवम डिजिटल जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर शाखा लोहाट के प्रबंधक दीपक राज ने उपस्थित लोगों को बैंक द्वारा वर्तमान में प्रचलित सभी प्रकार की बचत व ऋण योजनाओं की विस्तृत जानकारी दीl