कुटुंबा: कठरी गांव में बिजली करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, पंखा का प्लग लगाने के दौरान घटी घटना, इकलौता चिराग बुझा
कुटुंबा थाना क्षेत्र के कठरी गांव में बिजली करंट के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक 18 वर्षीय इंद्रजीत कुमार उक्त गांव निवासी जमुना पासवान का इकलौता पुत्र था। जानकारी के अनुसार सोमवार को वह अपने घर में पंखा का प्लग लगा रहा था। इसी दौरान अचानक करंट को चपेट में आ गया। वहां मौजूद परिजनों ने किसी तरह बिजली का कनेक्शन हटाकर उसे छुड़ाया।