एटा: नगला रंजीत के समीप बाइक को बचाने के कारण ट्रैक्टर पलटा, ट्रैक्टर सवार और बाइक चालक हुए घायल, एटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती
थाना बागवाला क्षेत्र के गांव सोंसा के रहने वाले रमेश अपने भाई सचिन धुमरी से ट्रैक्टर को सही कर कर वापस गांव रविवार की शाम लौट रहे थे तभी गांव के ही व्यक्ति जो की बाइक पर सवार होकर आ रहा था उसको बचाने के कारण ट्रैक्टर तेज गति होने के कारण रोड पर पलट गया बाइक चालक सहित सचिन घायल हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को मेडिकल में भर्ती कराया।