अमृतपुर कस्बे में पीआरडी जवान की सेवा समाप्त होने के 5 माह बाद भी नहीं मिला बकाया भुगतान पीड़ित दर-दर भटक रहा शिवशरण पीआरडी जवान का बताना है कि मैं ऑफिस में बाबू को रुपए भी दिए हैं लेकिन मेरा बकाया भुगतान पांच माह बीत गए अभी तक खाते में नहीं भेजा गया बी ओजीतू से बात की तो उन्होंने बताया कि उनके कागजात जमा कर दिए गए हैं जल्द खाते में भुगतान पहुंच जाएगा