बैसि: बायसी में महिलाओं ने श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया देवोत्थान एकादशी, संपन्न हुआ तुलसी विवाह
Baisi, Purnia | Nov 1, 2025 बायसी प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को देवोत्थान एकादशी के अवसर पर महिलाओं ने बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ तुलसी विवाह का आयोजन किया। परंपरा के अनुसार भगवान विष्णु के चार माह के शयन के बाद जागरण दिवस पर तुलसी और शालिग्राम का विवाह किया गया।महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सज-धजकर भक्ति गीत गाती हुईं विवाह की सभी रस्में निभाईं। पूजा स्थल को फूलों और दीपों से सज