रानीश्वर: रानीश्वर में एमएलबीसी की क्षतिग्रस्त नहर की कराई गई मरम्मत
सोमवार 5 बजे मिली जानकारी के अनुसार मयुराक्षी बायांतट मुख्य नहर के नुडुईबाथान के पास क्षतिग्रस्त नहर की मरम्मत करायी गयी है. सिंचाई विभाग के रांगालिया सिंचाई प्रमंडल के सहायक अभियंता रवींद्र मुर्मू ने बताया कि मुख्य नहर के नुडुईबाथान के पास नहर की सीढ़ी लिकेज हो गया था, जिसकी मरम्मत करा दी गयी है. सोमवार को नहर में फिलहाल हल्का पानी छोड़ा गया है...