खैरा: खैरा प्रखंड क्षेत्र के हरणी पंचायत के जतहर गांव में आने-जाने के लिए नदी पार करना पड़ता है, लोगों की जान जोखिम में
Khaira, Jamui | Sep 16, 2025 खैरा प्रखंड क्षेत्र के हरणी पंचायत के ज़तहर गांव आने एवं जाने में नदी पार कर जाना पड़ता है ।लोगों को एवं स्कूल जाने वाले बच्चों को नदी में पानी रहने पर पानी में हेलकर नदी पार करना पड़ता है जान जोखिम मैं डालकर । बच्चे स्कूल जाते हैं कई बार नदी पार करते समय हादसे की आशंका बनी रहती है ।ज़तहर गांव के लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द नदी में पुल का निर्माण कराया जा