ब्रह्मपुर: ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर में मोबाइल चोरी की कोशिश में युवती पकड़ी गई, पुलिस जांच में जुटी
ब्रह्मपुर स्थित बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर में चोरी की कोशिश कर रही एक युवती और एक महिला को श्रद्धालुओं ने रंगे हाथ बुधवार की सुबह 9 बजे पकड़ लिया। दोनों मंदिर परिसर में भीड़ का फायदा उठाकर मोबाइल चोरी कर रही थीं। जैसे ही एक श्रद्धालु को मोबाइल गायब होने का संदेह हुआ, आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए संदिग्ध युवती और महिला को रोक लिया।