गुरुवार को जिला प्रसाशन खंडवा द्वारा आयोजित जैविक एव प्राकृतिक कृषि उत्पाद बाजार का आयोजन किया गया जिसमें अलग अलग ग्राम से किसान एफपीओ एव उधमियों ने आपमें अपने स्टाल लगाए ! इसी पहल में खालवा ब्लॉक के जैविक हरी सब्जी किसानो ने भी अपने अपने स्टाल लगाए।जिसमे ग्राम कुमारखेड़ा , मौजवाडी, खारी,संदलपुर,गारबेड़ी एव रिछडीखेड़ा के किसान शामिल हुए।