बल्ह: नेरचौक में दुकानदारों ने लोकल बार वोकल की तरफ लोगों की बढ़ती रुचि की बात की
Balh, Mandi | Oct 20, 2025 नेरचौक में सजे बाजारों में दुकानदारों मे खुशी का मौहाल है लोग जमकर खरीददारी कर रहे हैं। सोमवार दोपहर बाद करीब 4 बजे दुकानदार करण ने बताया कि लोकल बार वोकल वस्तुएं लोग खरीद रहे हैं और इस बार अच्छा खासा उत्साह लोगों में देखा गया।