जाले: कमतौल में दर्दनाक हादसा, छेका के दो घंटे बाद युवक की मौत, गांव में छाया मातम
Jale, Darbhanga | Nov 25, 2025 कमतौल थाना क्षेत्र के वंशी चौक के पास सोमवार शाम हुए सड़क हादसे में ब्रह्मपुर वार्ड 8 निवासी सकल राम (25) की मौत हो गई, जबकि उनके जीजा प्रवीण राम गंभीर रूप से घायल हैं। बाइक से लौटते समय तेज रफ्तार पिकअप ने पीछे से टक्कर मार दी और चालक वाहन सहित फरार हो गयासकल राम की शादी मुजफ्फरपुर के रमौल गांव में तय थी और सोमवार समारोह था तभी घूमने निकला और हादसा हो गया।