खगड़िया: गौछारी के पास टेम्पो को बचाने में पलटा मालवाहक वाहन, लगा जाम
एनएच 31 गौछारी के निकट शुक्रवार को दिन के तीन बजे गौछारी के निकट एक मालवाहक वाहन टेम्पो को बचाने में पलट गया। हालांकि मालवाहक वाहन पर सवार चालक व उपचालक बाल बाल बच गए। बताया जा रहा है कि महेशख्ूांट की ओर से नवगछिया की ओर जा रही वाहन टेम्पो को ओवरटेक कर रहा था। इसी दौरान वाहन चालक ने टेम्पो को बचाने का प्रयास किया।जिसमें वाहन पलट गई जिससे कुछ देर जाम लग गया।