परिवार विकास कार्यालय लछुआड़ में शनिवार 3 बजे ग्रामीण स्तर पर युवाओं द्वारा संचालित परियोजनाओं के तहत कार्यक्षेत्र के जुड़े दर्जनों युवाओं-युवतियों को उनके पसंद के अनुसार पौधे वितरित किए गए। आम, अमरूद, कटहल, सागवान, महोगनी आदि प्रजातियों के पौधे युवाओं के बीच बांटे गए। संस्थान के सचिव भावानंद ने उपस्थित युवाओं को पौधों की महत्ता, संरक्षण की विधि की जानकारीदि