ललितपुर: पिपरिया पेट्रोल पंप के पास ग्रामीण के साथ जमकर मारपीट का आरोप, युवक की हालत गंभीर, जिला अस्पताल में भर्ती
ललितपुर शहर की गल्ला मंडी में अनाज बेचकर खाद खरीदने के लिए नगदी ले जा ग्रामीण के साथ दबंगों ने पिपरिया वंशा पेट्रोल पम्प पर जमकर मारपीट का आरोप दबँग ग्रामीण की नगदी छीनकर उसे लहू-लुहान हालत में बेसुध छोड़कर हुए रफुचककर पीड़ित के परिजनों गंभीर हालत में किसान को जिला अस्पताल में कराया भर्ती थाना जाखलौन क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पिपरिया वंशा का मामला