गरीबी से अभिशप्त रहने के बावजूद संघर्ष, मेहनत व लगन के साथ पाकुड़ जिले के हिरणपुर के युवा निसार अहमद ने कामयाबी हासिल किया। जिन्होंने अपने करियर में चार नौकरियाँ छोड़ीं व पाँचवीं बार बड़ी सफलता पाई , जो अब जेएसएससी सीजीएल परीक्षा पास कर पदाधिकारी बनने जा रहे हैं।जिन्होंने अपने करियर में चार नौकरियाँ छोड़ीं व पाँचवीं बार बड़ी सफलता पाई।