हरदा: जांच टीम को देखकर सचिव को आया अटैक, हुई मौत, जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा
हरदा जिले की ग्राम पंचायत पलासनेर के सचिव ओमप्रकाश गुर्जर की शनिवार शाम ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उनकी मृत्यु हार्ट फेल होने से हुई। आज 18 जनवरी सुबह 11 बजे जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद सरपंच संघ और सचिव संघ ने एसडीएम संजीव कुमार नागू को ज्ञापन सौंपा।