समीप राठी खेड़ा ग्राम पंचायत के चक पांच आरके में लग रही इथेनॉल फैक्ट्री के खिलाफ दस दिसंबर फैक्ट्री हटाओ क्षेत्र बचाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर महा पंचायत का ऐलान किया गया है। इसी सिलसिले में आज शनिवार को श्री गुरुद्वारा सिंह सभा में किसानों और आमजन की बैठक आयोजित हुई। बैठक के बाद टिब्बी के कस्बे के बाज़ार में डोर-टू-डोर जाकर व्यापारियों से जनसंपर्क किया।