महमूदाबाद: घाघरा कटान से बेघर परिवारों को सांसद ने दी राहत, शुकुलपुरवा में प्रतिनिधियों ने बांटी खाद्य सामग्री
रामपुर मथुरा में घाघरा नदी तेज कटान से विस्थापित हुए परिवारों को संसद के द्वारा सहायता प्रदान की गई है। जिसमें सांसद राकेश राठौर के द्वारा भेजे गए प्रतिनिधियों ने शुक्ल पूर्व ग्राम पंचायत के बांध पर डेरा डालें प्रभावित लोगों को सहायता पहुंचाई। प्रभावित परिवारों के बीच आटा, दाल, चना और आलू का वितरण किया गया।