बकानी: बकानी नगर में 55 फीट के रावण के पुतले का किया जाएगा दहन
बकानी नगर में 55 फीट के रावण के पुतले का किया जाएगादहन झालावाड़ जिले के बकानी कस्बे में हर वर्ष की भर्ती इस वर्ष भी हर्षवर्धन के साथ दशहरा पर मनाया जा रहा है जिसे लेकर 30 सितंबर दोपहर 2:00 बजे सरपंच अंकित बरेठा द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष ग्राम पंचायत बकानी के तत्वाधान में 55 फीट के रावण का पुतला पड़ोस से आए कलाकारों द्वारा बनाया जा रहा है