कल्याणपुर: डरोरी में अज्ञात चोरों ने घर के दरवाजे से बाइक की चोरी की
चकमेहसी थाना क्षेत्र के डरोडी गांव से अज्ञात चोरों द्वारा एक दरवाजे से अपाचे बाइक की चोरी कर ली। इस को लेकर स्व.संतोष कुमार के पुत्र आनंद रंजन ने चकमेहसी थाने में आवेदन देकर बताया है कि सोमवार की रात में बाइक दरवाजे पर बने एक घर में बाइक लगाकर घर में सोने चले गए।मंगलवार की सुबह उठने पर दरवाजे पर बाइक नहीं देखकर काफी खोजबीन की।