लखीमपुर: ओयल के झालपुरवा गांव में जर्जर मार्ग न बनने पर संचारी रोग से पीड़ित गांव के कई मरीजों में दिखी नाराजगी
ओयल के झालपुरवा गांव से हाइवे को जाने वाला मुख्यमार्ग जर्जर है। इमरजेंसी होने पर एंबुलेंस नहीं जा पाती है। संचारी रोग से पीड़ित गांव के कई ग्रामीणों का गुस्सा फूटा है। गांव में संचारी रोग से पीड़ित ग्रामीणों ने बताया है कि रास्ता खराब होने के कारण गांव में एंबुलेंस नहीं आ पाती है। ग्रामीणों ने मार्ग बनवाने की सरकार से मांग करी है।