बुढ़ाना: तहसील क्षेत्र के गांव कसेरवा निवासी गुलफाम पुत्र जिलेदिन के लापता होने का मामला, परिजन थाने पहुंचे, पुलिस कर रही जांच
बुढाना तहसील क्षेत्र के गांव कसेरवा निवासी गुलफाम पुत्र जिलेदिन लापता हो जाने पर परिजन पहुंचे थाने पुलिस से गुलफाम को बरामदगी की मांग की जिला पंचायत सदस्य यूनुस चौधरी एडवोकेट थाने पहुंचे और पुलिस से कानूनी कार्रवाई की मांग की परिजनो की ओर से इस मामले में 6 लोगों के नाम गुमशुदगी दर्ज कराई गई है पुलिस जांच करने में जुटी है