खिरकिया: हरदा के पास टावर वैगन पटरी से उतरी, पुणे-दानापुर ट्रेन 6 घंटे से खिरकिया स्टेशन पर खड़ी, यात्री परेशान
Khirkiya, Harda | Nov 23, 2025 खिरकिया हरदा स्टेशन के पास डाउन ट्रैक पर एक टावर वैगन के पटरी से उतर जाने के कारण 12149 पुणे-दानापुर ट्रेन रविवार सुबह खिरकिया रेलवे स्टेशन पर करीब 6 घंटे तक खड़ी रही। इस वजह से डाउन ट्रैक पर पठानकोट एक्सप्रेस सहित एक दर्जन ट्रेन डाउन ट्रैक की लेट हुई हैं।