ताखा: ऊसराहार थाना क्षेत्र में शादी समारोह के दौरान डांस के दौरान हुई हर्ष फायरिंग
Takha, Etawah | Dec 1, 2025 *ऊसराहार थाना क्षेत्र में शादी समारोह डांस के दौरान हर्ष फायरिंग* आपको बताते चले ऊसराहार थाना क्षेत्र के ग्राम ताखा के एक मैरिज होम में बीती रात्रि करीब 11 बजे एक शादी समारोह की खुशियां उड़ गईं और बाराती और घरातियों में उस समय भगदड़ मच गई