हनुमानगढ़ जिले के पल्लू में शराब ठेके पर कार्यरत सेल्समैन की बंदूक की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज अपने कब्जे में ले ली है। मृतक की पहचान राजगढ़ तहसील निवासी अनिल सिंह पुत्र भागीरथ राठौर के रूप में हुई है। अनिल सिंह लंबे समय से पल्लू में रहकर शराब ठेके पर सेल्समैन का कार्य कर रहा था।