नगर के संजय कालोनी में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के साथ मारपीट कर दी। लखन पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बुधवार शाम करीब पांच बजे वह अपने दोस्त को मुड़िया रोड पर लेने गया था तभी उसके दोस्त का गब्बर लोधी से विवाद हो रहा था बीच बचाव करके दोस्त को मोटर साईकिल से उसके घर छोड़ा और घर के बाहर इसका इंतजार करने लगा तभी गब्बर लोधी अपने साथी अनूप के साथ आया और गाली गलौच करन