बिशनपुर प्रखंड क्षेत्र के गुरदरी थाना क्षेत्र अंतर्गत जोभी पाट निवासी शनिचरवा असुर ने अपनी 35 वर्षीय पत्नी रीझी असुरीन को नशे की हालत में हुई नोंकझोंंक के बीच लोहे के रड से मारकर मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलने पर एसआई कुंदन सिंह सोमवार को पहुंच शव कब्जे में लेकर सदर अस्पताल गुमला पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की छानबीन में जुट गया।