अलग अलग मामले में पुलिस ने तीन अभियुक्त की गिरफ्तारी अलग अलग जगहों से किया है। इस संदर्भ में बुधवार को दोपहर 2 बजे झाझा थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया की झाझा बाजार स्थित दुर्गामंदिर चौक से शराब के नशे में बखोरीबथान गांव के दीनबंधु यादव को और 8 नंवबर को चरघरा की एक महिला के द्वारा मारपीट व मकान निर्माण कार्य रुकवाने के दर्ज मामले में चरघरा से विनोद यादव और व