श्योपुर: भ्रामक प्रजेंटेशन बनाने पर डाटा मैनेजर का एक माह का वेतन कटेगा, डीएचओ सहित 12 को शो-कॉज नोटिस जारी
श्योपुर। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शनिवार की शाम 06 बजे सेवा पखवाड़ा अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता कलेक्टर अर्पित वर्मा ने की, योजनाओं में फीडिंग नही होने तथा लापरवाही पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जेएन सक्सैना सहित 12 अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों को भी नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये।