शिकारपुर: शिकारपुर नगर के श्यामलाल डिग्री कॉलेज में किया गया खाना खजाना कार्यक्रम का आयोजन
शिकारपुर नगर के श्यामलाल डिग्री कॉलेज में खाना खजाना कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें महाविद्यालय के सभी विभागों के लगभग 500 छात्र- छात्राओं ने भाग लिया विद्यार्थियों ने चना चार्ट, गोलगप्पे, भेलपुरी, ढोकला, पोहा, छोले कुलचे चाय कॉफी और फलों की चाट जैसी लगभग 42 व्यंजनों के स्टाल लगाए।