आठनेर: विधायक ने सवासन, छिंदवाड़, सावंगी समेत कई गांवों का दौरा किया, कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों से मिले
Athner, Betul | Nov 24, 2025 विधायक हेमन्त खण्डेलवाल भाजपा जिलाध्यक्ष अध्यक्ष सुधाकर पवार भाजपा जिला महामंत्री कृष्णा गायकी मण्डल अध्यक्ष गोवर्धन राने ने सवासन छिंदवाड़, सावंगी ढोढखेडा सहित गांवों का दौरा किया और भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों से मुलाकात की इस दौरान की गई बैठक में विधायक ने लोगों की समस्याएं सुनी जिसमें उन्होंने वर्तमान में किसानों को आ रही लो वोल्टेज पर चिंता जताई।