गांगड़तलाई: गांगड़तलाई में ट्राइबल एंप्लॉइज फेडरेशन का शैक्षिक सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ
गांगड़तलाई क्षेत्र के टांडी नानी भुवादरा परिसर में आयोजित ट्राइबल एंप्लॉइज फेडरेशन का जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन शनिवार समापन हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष भरत अमलियार रहे, जबकि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष तोलसिंह दामा ने की।