अमरोहा: अमरोहा में मौत का घर बने अस्पताल, जोया के निजी अस्पताल डिबाइन में मरीज की मौत के बाद 2 लाख रुपये में हुआ सौदा
Amroha, Amroha | Jan 15, 2026 जोया क्षेत्र से निजी अस्पताल की मनमानी और अमानवीय चेहरे को उजागर करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक निजी अस्पताल डिवाईन में इलाज के दौरान मरीज दिलीप निवासी बंबूगढ़ आज गुरुवार की सुबह करीब 8:00 मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि मरीज की मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन ने मामले को दबाने के लिए 2 लाख रुपये में समझौता (सेटलमेंट) करने का दबाव बनाया।